When thoughts turn into words..shayari borns

एक छोटी सी पेशकश मेरी तरफ से
मुझसे  खफा होकर तुम  कंहा जाओगे  ,मेरी वफ़ा को ऐसे कैसे भुलाओगे
मैं तो वो अक्स हूँ तेरी चिलमन का, बंद आँखों में भी हमे ही पाओगे

--आशीष लाहोटी    २४-मार्च-११


एक आशा
रात है आगोश में लेने को ,कुछ अनबुने ख्वाबों की सौगात लाएगी  |
 क्या हुआ गर कल नहीं था अपना ,फिर एक नयी सुबह आयेगी  |

-आशीष लाहोटी      ३०-मार्च -११


तन्हाई
 वो फिर आयेगी एक बार दिल को ये समझा रहे हैं ,दर्दे तन्हाई में बस यूंही बीते जा रहे हैं |

-आशीष लाहोटी     ७-अप्रैल-११

Comments

Popular posts from this blog

अबला या बला ?

क्यों ?

DiL Ka DaRD ...